फिट राइज 75 उद्घाटन समारोह का किया गाया आयोजन
आगरा। फिट राइस 75 के उद्घाटन समारोह पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल आगरा मंडल के 113 बल सदस्यों द्वारा 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया उक्त दौड़ डीआरएम कार्यालय आगरा से प्रतापपुरा चौराहे तक वापसी के साथ की गईl दौड़ के उपरांत में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सभी प्रतिभागी बल सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया एवं फिट राइस 75 के तहत प्रतिदिन मिलने वाली एक्टिविटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और सभी बल सदस्यों को फिट एवं स्वस्थ रहने के संबंध में ब्रीफ किया गयाl इस दौरान प्रभारी निरीक्षक एस एन पाटीदार, प्रभारी निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ,प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह एवं 10 महिला बल सदस्य स्टाफ उपस्थित रहे।