पुलिस ने बांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आगरा / पिनाहट।थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव विजयगढ़ी में बीते दिनों एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अन्ना उर्फ प्रदीप पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी गांव विजयगढी अगवा करके ले गया था। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया था मगर आरोपी मुकदमे में फरार वांछित चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर राटौटी ईंट भट्ठे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।