पुलिस कर्मी पर युवती को भगा ले जाने का आरोप, युवती के घर पुलिसकर्मी का था बीते दिनों से आना-जाना
आगरा / पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में रहने वाली युवती को उसके घर आने जाने वाले पुलिसकर्मी से प्रेम संबंध हो गए गुरुवार की देर रात को पुलिसकर्मी युवती को अपने साथ भाग ले गया। युवती को घर में नहीं पाकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत का कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार सलमान खान निवासी मेरठ कांस्टेबल पद पर थाना पिनाहट में तैनात है। उसका कस्बा के ही एक मोहल्ले में अपने ही समाज की एक युवती के घर आना जाना था। पुलिसकर्मी युवक के युवती से बीते दिनों से प्रेम संबंध हो गए और प्रेम की बातें होने लगी थी। बृहस्पतिवार की रात को पुलिसकर्मी सलमान ने अपने घर मेरठ में गमी होने का बहाना किया और भाड़े पर एक गाड़ी की जिसमें वह युवती को बिठाकर अपने साथ भाग ले गया। घर में युवती को नहीं पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा युवती को चारों तरफ खोजबीन की मगर अता पता नहीं चल सका। युवती के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने थाने पहुंचकर घर आने जाने वाले पुलिसकर्मी सलमान पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाकर मामले से अवगत कराया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी नीरज पंवार ने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है