पीजी कॉलेज में ’’मेरी मातृभाषा हस्ताक्षर’’ अभियान चलाया
मुरैना 12 दिसम्बर 2023/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में “मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर“ अभियान चलाया। यह कार्यक्रम 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इसी के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ.के.के. अरोड़ा ने महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, कार्यालय स्टाफ तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा हिंदी में हस्ताक्षर करने का संकल्प दिलाते हुए अपनी मातृभाषा के सम्मान की रक्षा और उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं।