निर्वाचन कार्य को देखते हुये विभागीय कार्य भी समय पर संपादित करें – कलेक्टर

निर्वाचन कार्य को देखते हुये विभागीय कार्य भी समय पर संपादित करें - कलेक्टर

मुरैना 18 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन कार्य को देखते हुये विभागीय कार्य भी समय पर संपादित करायें। यह निर्देश उन्होंने टीएल बैठक में सोमवार को अधिकारियों को दिये। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में बाढ़ के उन ग्रामों में पट्टे वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जहां बाढ़ से लोग अपना घर वार छोड़कर प्रशासन द्वारा अन्य स्थानों पर ठहराया जाता है, वहां इस कार्य को प्राथमिकता से करें। हितग्राहियों को आवास के पट्टे मिल जायें, ताकि बाढ़ के हालात बनने पर, वे सुरक्षित ऊंचे स्थान पर बस सके। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पिछले सप्ताह 2 हजार 626 बने हैं, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। इस तरह से कार्य हुआ, तो मुरैना जिला आयुष्मान कार्ड के कार्य में पिछड़ जायेगा। वर्तमान में कार्ड वितरण में मुरैना प्रदेश में 26वें स्थान पर है। उन्होंने प्रत्येक सीएमओ, जनपद सीईओ से वन-टू-वन चर्चा कर पूछताछ की।

कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिये कि जिले में खाद वितरण में कोताई न बरतें, जिले में खाद की कमी नहीं है। किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में मिले, इसके लिये एसडीएम, तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके, यह सुनिश्चित करें कि खाद किसानों को आसानी से मिले और टोकन वितरण करते समय किसानों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि निर्माण विभाग यह सुनिश्चित करें, कि उनके क्षेत्र में अधिक वर्षा होने पर पुल-पुलियों पर वाटरलेवल बढ़ने से पुल-पुलियों से निकलने में कोई खतरा तो नहीं। इस प्रकार का प्रमाण-पत्र निर्माण विभाग के अधिकारी शीघ्र प्रस्तुत करें। तहसीलदार और एसडीएम भी यह सुनिश्चित करें, कि उनके क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर साइन बोर्ड लगा दिये गये हों, यह पुष्टि अवश्य कर लें। कलेक्टर ने कहा कि कई गांव एवं नगर के वार्डो में जलभराव की स्थिति अधिक वर्षा होने से बनी हुई है। वहां सीएमओ एवं जनपद सीईओ स्वयं पहुंचे, जल निकासी के प्रबंध करें। कलेक्टर ने बैठक में जिले से उत्पादन होने वाले दूध के बारे में भी फीडबैक अधिकारियों से लिया।

अनुग्रह सहायता राशि वितरण में झुण्डपुरा सीएमओ को नोटिस

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने अनुग्रह सहायता राशि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्रम अधिकारी ने बताया कि जनपदों एवं नगरीय निकायों में अभी भी अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण लंबित है, जिसमें सीएमओ झुण्डपुरा ने एक भी प्रकरण निराकरण नहीं किया है। इस पर कलेक्टर ने सीएमओ झुण्डपुरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार अम्बाह में 29 एवं जौरा में 15 प्रकरण आज भी अनुग्रह सहायता राशि के लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button