नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने जिला अस्पताल तथा आईसीयू वार्ड का किया औचक निरीक्षण
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने जिला अस्पताल तथा आईसीयू वार्ड का किया औचक निरीक्षण
आगरा। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा ने औचक निरीक्षण हेतु जिला अस्पताल पहुंचे, तथा पूरे कैंपस का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई और दी जाने वाली सुविधाओं को देखा,तथा नियमित साफ सफाई व्यवस्था किस प्रकार से की जा रही है की जानकारी उपस्थित चिकित्सकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव से ली, मा.मंत्री महोदय ने भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया तथा आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, जहां नवजात शिशुओं की चल रही चिकित्सा तथा कुपोषण युक्त बच्चों के बारे में पूछा, उपस्थित डॉक्टर्स तथा नर्स ने कुपोषित बच्चों हेतु किए जा रहे प्रयासों से मा. मंत्री जी को अवगत कराया। मा. मंत्री जी जिला अस्पताल की साफ- सफाई की व्यवस्था तथा कुपोषण हेतु किए जारहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मा.मंत्री महोदय द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रीवेंटिव मेंटेनेंस माह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र बरौली अहीर का भी निरीक्षण किया,01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा प्रीवेंटिव मेंटेनेंस माह में विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा उपकरणों व रखरखाव की जानकारी ली, मा.मंत्री जी ने डीवीवीएनएल के एमडी से कर्मचारियों को विद्युत हादसे से बचने के लिए सेंसर लगे हेलमेट व सेफ्टी बेल्ट की आपूर्ति तथा कार्य प्रणाली की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर में तेल भरने की मशीन को चलाकर भी देखा। मा.मंत्री जी ने निर्देशित किया कि एक माह के कार्यक्रम में सभी मेंटीनेंस के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, जिससे कि 01 वर्ष तक विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
मौके पर ही उपस्थित विद्युत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए मा.मंत्री महोदय ने प्रशस्ति पत्र दिए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करते हैं वहीं जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले, काम न करने वाले कर्मचारियों को दंडित भी किया जाता है, उन्होंने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी तथा पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा जनता की सेवा करने के निर्देश दिए।