देवरी गौशाला में बीमार एवं घायल गौवंशों के उपचार एवं टीकाकरण कार्य के लिये पशु चिकित्सक की लगाई ड्यूटी
देवरी गौशाला में बीमार एवं घायल गौवंशों के उपचार एवं टीकाकरण कार्य के लिये पशु चिकित्सक की लगाई ड्यूटी
मुरैना 20 सितम्बर 2023/पशुपालन एवं डेयरी विभाग मुरैना के उपसंचालक डॉ. आर. पी. एस. भदौरिया के गौसेवा आश्रम गौशाला देवरी जिसका संचालन नगर निगम मुरैना द्वारा किया जा रहा है, में बीमार एवं घायल गौवंशों के उपचार व टीकाकरण कार्य के लिए पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है।
जिन पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है उनमें एस. व्ही. एस. ओ. डॉ. एस. एस. धाकरे को नोडल अधिकारी बनाया है। इनका मोबाइल नम्बर 9368520631 व 8791757307 है। इनके सहयोग के लिए भानपुर संस्था के ए. व्ही. एस. ओ. जे. पी. बंसल इनका मोबाइल नम्बर 9755869475 है। हिगौनाकलां संस्था के ए. व्ही. एफ. ओ. सरमन लाल माहौर इनका मोबाइल नम्बर 9826731644 है। इनके लिए एक परिचारक और एक भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है।