दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सुगम मतदान सुविधा के लिए समिति गठित
दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सुगम मतदान सुविधा के लिए समिति गठित
मुरैना 27 सितम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार दिव्यांग एवं बृह्द व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान संपन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ में समिति गठित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने की है।
समिति के अध्यक्ष रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ होंगे। सदस्य के रूप में जनपद पंचायत सीईओ कैलारस, सबलगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैलारस, सबलगढ़, झुण्डपुरा, खंड शिक्षा अधिकारी, कैलारस, सबलगढ़, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण उपखण्ड सबलगढ़, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सबलगढ़, ईश्वरप्रसाद समिति सबलगढ़ के सचिव और ग्राम बाबू पुरा सबलगढ़ के श्री रामविलास धाकड़ होंगे।