डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्विद्यालय आगरा में आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन
आगरा। डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्विद्यालय आगरा के समाज कार्य विभाग द्वारा कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में समाज कार्य संकाय पारुल विश्विद्यालय वडोदरा गुजरात के शिक्षकों एवम समाज कार्य विभाग के शिक्षकों एवम छात्रों के साथ मिलकर आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे विश्विद्यालय के समाज कार्य विभाग की छात्रा प्रतीक्षा पचौरी एवम छात्र शिवेंद्र तोमर ने अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम के दौरान विभाग की छात्राओं ने मिशन शक्ति की थीम पर नारी सशक्तिकरण पर एक नाटक की प्रस्तुति दी. छात्र अभिषेक खन्ना के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविता ने सभी को भावुक कर दिया।विभागाध्यक्ष प्रो रनवीर सिंह ने छात्रों को समाज कार्य की वास्तविकताओं से अवगत कराते हुए समस्त शिक्षकों एवम छात्रों का स्वागत किया और पारुल विश्विद्यालय एवम समाज कार्य विभाग डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान पारुल विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ दीपक भाई मकवानिया एवम डॉ क्रिस्टीना परमार और छात्रों ने समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो मो अरशद, विभागाध्यक्ष प्रो रनवीर सिंह, प्रो विनीता सिंह, डॉ मो हुसैन, डॉ राजीव वर्मा डॉ आरके भारती आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मो हुसैन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव वर्मा ने किया।कार्यक्रम के दौरान डॉ राजीव वर्मा, डॉ आरके भारती, डॉ मो हुसैन तथा समस्त छात्र एवम छात्राएं आदि उपस्थित रहे।