डगरिया पुरा पहुंचकर ग्रामीणों के बीच केंडल बलून जलाकर मतदान करने के लिये किया प्रेरित

जिला सीईओ ने 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की

मुरैना 09 नवम्बर 2023/निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन ऐसे मतदान केन्द्रों के लोगों के बीच पहुंचकर 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नरहेला के मजरा डगरिया पुरा पहुंचकर महिला एवं पुरूष को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हम सबको करना है। विशेषकर जो 18 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता है, जिन्हें पहली बार मतदान करना है। उनकी वोटर आईडी नहीं मिली हो, उनको वोटर पर्ची प्राप्त हो गई हो तो उससे भी मतदान कर सकते है। उन्होंने सभी के बीच बैठकर केंडल बलून जलवाया, केंडल बलून जलने के बाद खुले आकाश की ओर जाता हुआ दिखा। ग्रामीणों ने खुशियों के साथ तालियां बजाई।

ग्राम पंचायत नरहेला में लगभग 4 हजार 500 मतदाता है, उन सभी मतदाताओं ने प्रशासन के सकारात्मक पहलुओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री कुलदीप श्रीवास्तव, डीपीएम श्री दिनेश तोमर, एपीओ मनरेगा श्री नरवरिया, पंचायत सचिव श्री अमरीष सिकरवार, एपीओ श्री राजीव सिंह भदौरिया, श्री रोशन बमनेला और श्री पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button