जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के गैस कनेक्शन से जोड़ने के लिये कैम्प स्थल तय
जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के गैस कनेक्शन से जोड़ने के लिये कैम्प स्थल तय
मुरैना 27 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशानुसार एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम पर गैस कनेक्शन है, उनका पंजीयन करने के लिये स्थान तय किये है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के आदेशानुसार महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने के लिये कैम्प स्थल एवं अधिकारी तैनात किये है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1,2,3,24,25,26,27,28,29 एवं 30 की महिलायें दीनदयाल रसोई बड़ोखर में अपना फॉम भरवायें। इसके लिये नोडल अधिकारी उपयंत्री श्री फरमान खांन को तैनात किया है, इनका मोबाइल नंबर 7974497157 है। वार्ड क्रमांक 11 से 32 तक के लिये टाउनहॉल जीवाजीगंज स्थान चयनित किया है। इसके नोडल अधिकारी श्री उपयंत्री श्री अमरनाथ व्यास को नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नंबर 9753473357 रहेगा। वार्ड क्रमांक 31 से 42 तक के लिये जीवाजीक्लब व्हीआईपी रोड़कैम्प स्थल तय किया है। इसके नोडल उपयंत्री श्री भानू प्रताप सिंह तोमर होंगे। इनका मोबाइल नंबर 911116651 है। वार्ड क्रमांक 4 से 10 तक और 43 से 47 तक जौरा खुर्द पीजी कॉलेज मुरैना में कैम्प आयोजित किया है। कैम्प के नोडल उपयंत्री श्री रजत पचोरिया होंगे, इनका मोबाइल नंबर 7692921433 रहेगा। ये अधिकारी हितग्राही के पंजीयन फार्म भरना एवं ऑनलाइन का कार्य करेंगे। इन सेन्टरों पर कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम मुरैना ने जारी कर दिये है।