जिले में उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण- उपसंचालक कृषि
मुरैना 30 अक्टूबर 2023/किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पी.सी. पटेल ने कहा है, कि मुरैना जिले में 30 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 43 हजार 445 मैट्रिक टन उर्वरक यूरिया का वितरण हो चुका है। 5 हजार 934 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। 29 हजार 931 मैट्रिक टन डी.ए.पी. का वितरण हो चुका है। 2 हजार 167 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। 5 हजार 136 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण हो चुका है। 1 हजार 867 मैट्रिक टन एन.पी.के. उपलब्ध है। 3 हजार 813 मैट्रिक टन एसएसपी का वितरण हो चुका है। 2 हजार 521 मैट्रिक टन उपलब्ध है। अक्टूबर माह में 5 हजार 601 मैट्रिक टन यूरिया, 7 हजार 841 मैट्रिक टन डीएपी, 2 हजार 460 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण हुआ था।
उपसंचालक श्री पटेल ने बताया कि 30 अक्टूबर तक 8 हजार 436 मैट्रिक टन यूरिया, 10 हजार 354 मैट्रिक टन डीएपी और 3 हजार 355 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण हो चुका है। जिले के लिये एक और डीएपी रैक की मांग की गई है। लगातार उर्वरक रैक जिले को उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान भाईयों से अपील है कि चिंतित न हो, उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण मुरैना जिले में है। आवश्यकतानुसार किसानों को उर्वरक यूरिया, डीएपी एवं एन.पी.के.एस. के डबल लॉक गोदाम एवं मार्केटिंग सोसायटी केन्द्रों, सहकारी संस्थाओं एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं से निर्धारित दर पर उपलब्ध कराई जा रही है।