जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 25 प्रकरण दर्ज: 13 आरोपी गिरफ्तार
मुरैना 13 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 06 नबंवर से 12 नबंवर 2023 तक की अवधि में जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 25 प्रकरण दर्ज कर 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी श्री गुर्जर ने बताया कि इन प्रकरणों में लगभग 25 हजार की 66.78 बल्क लीटर देशी एवं 20 हजार 240 रूपये की 42.89 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसी अवधि में जिले की कंपोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाई अनियमितताओं पर कुल 25 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राजस्थान, उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मार्गाें अटारघाट सबलगढ, अल्लावेली धौलपुर, उसेदघाटों एवं गांवों में दबिश की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षकों द्वारा की जा रही है।