जिला चिकित्सालय मुरैना में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जिला चिकित्सालय मुरैना में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मुरैना 13 सितम्बर 2023/जिला चिकित्सालय मुरैना में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती बसंती बाजौरिया, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती रामलली माहौर, बीएचईओ श्रीमती शिवकुमारी निम, श्री चेतन शर्मा आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने कहा कियह कार्यक्रम जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयोजित किये जायेंगे। यह अभियान 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किये जायेंगे। सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयुष्मान सभा आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी।