जयपुर : एमएनआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन

जयपुर। नवरात्रि पर शहर में डांडिया की धूम मची हुई है । इसी क्रम में एमएनआईटी में पूर्व छात्रों के द्वारा एमएनआइटी कॉलेज के सेंट्रल लॉन में सामूहिक मिलन समारोह और डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जिसमें 1968 से लेकर 2023 तक के सभी बैच के इंजीनियरों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने परिवार सहित बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घंटों चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था । नाच गाने के साथ-साथ सभी ने जमकर चाट के चटखारे का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कॉलेज एल्यूमनई वरिष्ठ आई ए एस ई. वैभव गालरिया, सूरत की एस वी एन आई टी के निदेशक प्रो. डा. अनुपम शुक्ला और पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव रिटा. आई ए एस राकेश वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष, महिला व युगल डांडिया प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक ई. संजय जिंदल ने बताया कि इस संध्या के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के पूर्व छात्रों के मध्य आपसी मेल मिलाप को बढ़ावा देना और उन्हें कॉलेज के वर्तमान विद्यार्थियों से जोड़ना है। इंजिनियर्स सी के बाफना, वीरेन कोरड़िया, नीरज गौड़ और पवन कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में सभी के आकर्षण का केन्द्र रहीं 92 वर्षीय श्रीमती वसंती कोरड़िया जिन्होंनें उत्साह के साथ डांडिया खेला। ई. महेंद्र बाँठिया व ई. सुभाष अग्रवाल को कार्यक्रम के आयोजन में विशिष्ट सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button