छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
एनएसएस व नेहरू युवा केन्द्र ने किया आयोजन
मुरैना 09 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप प्लान के तहत विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रैली, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला,रंगोली, पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को महात्मा लोचनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों ने जग्गा पुरा और बड़ापुरा(धोबाटी) गांवों में संयुक्त रूप से मतदाता जागरुकता अभियान चला कर नुक्कड़ नाटक तथा मानव श्रृंखला के माध्यम से ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान, नर हो या नारी, मतदान है हम सबकी जिम्मेदारी, अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है। न लालच से न भय से, वोट करें स्वविवेक से नारे लगाते हुए उपस्थित ग्रामीणों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर मौजूद थे।