गौ तस्करी व हथकड़ शराब ले जाते ट्रक कन्टेनर पकड़ा, आठ गौवंश को मुक्त कराया

रूपबास। रूपबास थाना पुलिस की सजगता और सूचना पर तुरन्त रूपबास थाना पुलिस के एएसआई घनश्याम सिंह मय जाब्ता पुलिस जीप व ड्राइवर रमेश चंद्र मौके पर पहुंच कर सूचना पर दी गई मौके की जानकारी 132जीएसएस चेंकोरा रोड पर पहुंच कर एक ट्रक कन्टेनर नम्बर यूपी21सीएन4117 खड़ा पाया। ट्रक कन्टेनर में कोई चालक या गौ धन भरकर ले जाने वाले नहीं मिलने पर आसपास खेतों में चैक करने पर भी दूरदूर तक कोई नहीं मिला। जिसके बाद ट्रक कन्टेनर के रस्सा तिरपाल खोलकर पुलिस एएसआई घनश्याम सिंह द्वारा चैक किया जिसमें गौ धन बंधा हुआ मिला जिसे पुलिस ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से खोलकर ट्रक कंटेनर से नींचे उतारा।तथा पुलिस की निगरानी में रखा गया। पुलिस जाब्ता के साथ साथ ग्रामीणों के सामने  एएसआई घनश्याम सिंह ने ट्रक से गौ धन उतार कर दुवारा ट्रक कंटेनर को चैक किया गया तो उसकी केबिन में एक प्लास्टिक की दस लीटर की जरीकेन में तरल पदार्थ जैसा भरा हुआ मिला जिसका ढक्कन खोलकर सूंघने पर उसमें शराब जैसी गंध आ रही थी। सही तरीके से और लोगों द्वारा सूंघने पर अवैध हथकड़ शराब होना पाया गया। उक्त अज्ञात ट्रक चालक का ट्रक कन्टेनर में गौ वंश का मुंह व पैर बांधकर क्रूरता पूर्वक तस्करी करने व ट्रक कन्टेनर में दस लीटर अवैध हथकड़ शराब रखना, लाना, लेजाना के मामले में धारा 5,6,8 राजस्थान गौ वंश अधिनियम व धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम की परिधि में पाए जाने पर ट्रक कन्टेनर यूपी 21 सीएन 4117 की केबिन में मिली दस लीटर अवैध हथकड़ शराब व उक्त ट्रक कन्टेनर व आठ गायों को बतौर सबूत अलग अलग जब्त कर पुलिस की हिरासत में लिया गया है। आठ गायों की देखभाल, रखने व चारापानी की व्यवस्था थाने पर नहीं होने के कारण ग्रामीण गौचर पवन पुत्र सुरेंद्र सिंह जाति ठाकुर उम्र 26साल निवासी सिंघावली थाना रूपबास व जोगा उर्फ योगेश पुत्र प्रेमसिंह जाति कुशवाह उम्र 40साल निवासी सिंघावली थाना रूपबास को अस्थाई सुपुर्दगी में सुपुर्द किया जाकर हिदायत दी गई। मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी बनीसिंह, एएसआई घनश्याम सिंह, जुगल सिंह हेड कांस्टेबल 396, कांस्टेबल राजकुमार 636, आकाश सिंह कांस्टेबल 2467 पुलिस थाना रूपबास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button