“खेलों एमपी यूथ गेम्स“ ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 15 से 20 सितम्बर के मध्य
“खेलों एमपी यूथ गेम्स“ ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 15 से 20 सितम्बर के मध्य
जिला स्तरीय प्रतियोगता आयोजन 21 से 25 सितम्बर के मध्य
मुरैना 13 सितम्बर 2023/संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल द्वारा खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 का आयोजन कियेे जाने के दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है। जिले के अन्तर्गत 07 ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा (ट्रायल) का आयोजन 15 से 20 सितम्बर 2023 के माध्य किया जाना है। चयन ट्रायल प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागी भाग ले सकते है।
संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाह ने बताया कि 18 खेलों में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूड़ो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हॉलीवॉल, टेनिस एवं शंतरज में किया जायेगा। 06 ख्ेाल-ताईक्वाण्डों, फैंसिंग, रोईंग, क्याकिंग-कैनोईंग, शूटिंग एवं अर्चरी जो कि प्रदेश में कम प्रचलित है एवं उनकी अधोसरंचना, उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, इनका आयोजन सीधे राज्य स्तर पर संबंधित खेल संघों के माध्यम से खिलाड़ियो की सहभागिता सीधे राज्य स्तर पर कराए जाने का प्रावधान है। एक खिलाड़ी एक खेल में तथा जिस खेल में भाग लेगा, चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों को भाग लेने के लिये संबंधित विकासखण्ड में पदस्थ युवा समन्वयकों से सम्पर्क कर पंजीयन फॉर्म (पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ फार्म भरकर संबंधित युवा समन्वयक को जमा करना होगा। पंजीयन फार्म निःशुल्क है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी का विकासखण्ड स्तर पर चयन उपरान्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। जिले पर डायरेट पंजीयन निषेधित है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय पर 21 से 25 सितम्बर 2023 के मध्य किया जायेगा। 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं से अपील है कि संबंधित ब्लॉक स्तर पर आयोजन की तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए चयन स्पर्धा (चयन ट्रायल) में 18 खेलों में अपनी रूचि के अनुसार भाग लेकर मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 योजना से लाभान्वित होवें।