खाद्य विभाग की टीम ने लिये विभिन्न प्रतिष्ठानों से 15 सेम्पल

मुरैना 14 अक्टूबर 2023/त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा को निर्देश दिये कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन छापामार कार्यवाही कर सेम्पलिंग की कार्यवाही करायें। निर्देशों के तहत खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान कुल 15 नमूने जांच हेतु लिये गये।

खाद्य विभाग के श्री अनिल प्रताप सिंह परिहार ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से5 नमूने लिये, जिनमें विष्णू किराना स्टोर स्टेशन रोड़ के सामने एबी रोड़ बानमौर से घी, मां शीतला किराना स्टोर स्टेशन रोड़ के सामने एबी रोड़ बानमौर से सरसों तेल, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडरके नमूने लिये। इसी प्रकार श्री गिरीश राजौरिया नेविभिन्न प्रतिष्ठानों से 5 नमूने लिये, जिनमें शिवानी किराना स्टोर सबलगढ़ से फूड कलर, बेकिंग पाउडर, साबूदाना, धनिया पाउडर, अवधेश धाकड़ सबलगढ़ से मिश्रित दूध के नमूने लिये। श्री महेन्द्र सिंह सिरोहिया ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 5 नमूने लिये, जिनमें गोविंद किराना स्टोर सबलगढ़ से चावल, पास्ता, शक्कर, बिस्किट और नमक के नमूने लिये। लिये गये नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button