कुत्ते के काटने से बच्चे में रेबीज फैलने की आशंका अस्पताल में भर्ती
आगरा / पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तो वही कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के रेबीज के मामले भी बढ़ रहे हैं। रोजाना सीएचसी केंद्र पर दर्जनों की संख्या में लोग एआरबी इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला क्षेत्र के गांव बीच का पुरा निवासी धनीराम का 5 वर्षीय पुत्र रोहित को 29 सितंबर को कुत्ते ने काट लिया था। जिस पर परिजनों द्वारा बच्चे को अलग-अलग दिन सीएचसी केंद्र पहुंचकर एआरबी के तीनों टीके लगवाए थे। मगर तक का लास्ट डोज एक सप्ताह बाद देरी से लगवाया था। बृहस्पतिवार से बच्च की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह कुत्ते जैसी हरकतें करने लगा। जिस पर शुक्रवार को सुबह माता-पिता अपने पुत्र रोहित को सीएचसी केंद्र लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा तत्काल बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। जहां बच्चे का इलाज जारी बताया गया है। इसी संदर्भ में सीएचसी केन्द्र प्रभारी डा0 विजय कुमार ने बताया कि घर में पालतू कुत्ते ने पिछले माह बच्चे को काट लिया था। जिसके टीके भी लगवाए गए। बच्चे में कुछ अजीब तरह की हरकतें देखी गई हैं। हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर किया गया है।