कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पहुंचेग्राम पंचायत हिंगोनाखुर्द: ग्रामीणजन निर्भीक होकर करें मतदान चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रूबरू

मृगपुरा पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

मुरैना 20 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार श्री अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिंगोनाखुर्द और मृगपुरा पहुंचकर ग्रामीणांे से रूबरू हुये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका हक है, मतदान अवश्य करना चाहिये। अधिकारी द्वय ने कहा कि ग्रामीणजन निर्भीक होकर मतदान करें। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान पाया कि पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होने की सूचना नहीं दी है, इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये पंचायत सचिव शिवराज सिंह परमार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।

अधिकारी द्वय ने ग्राम पंचायत हिंगोनाखुर्द में मतदान केन्द्र क्रमांक 232, 233, 334 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमरों में विद्युतव्यवस्था नहीं पाई गई। साथ ही बोर में मोटर डली है, किंतु वाटर लेबल काम होने से पानी की व्यवस्था नहीं होने से पंचायत सचिव, जनपद सीईओ मुरैना के प्रति नाराजगी व्यक्त की।कलेक्टर ने दो दिवस के अंदर लाइट, पीने के लिये पानी, हवा के लिये पंखे आदि की सुविधायेंकिये जाने के निर्देश मौके पर ही दिये। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती गीता मुदौतिया अनुपस्थित पाई गईं। स्टाफ द्वारा बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नामांकन फार्म भरवाने के लिए गई हुईं है।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राचार्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराये।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन अपने मत का उपयोग करें, आवारा तत्व जैसे लोगों की जानकारी बीट प्रभारी एवं पटवारी, तहसीलदार को दिए जाने की अपील की। संबंधित के नाम गुप्त रखे जायेंगे। पुलिस विभाग द्वारा सबको नंबर दिए जायेंगे,इन नंबरों पर चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने ग्राम गौसपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 284 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बिसंगपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 71 खबरौली का भी निरीक्षण किया, साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button