कलेक्टर ने बुधारा चौकी (एसएसटी चैक पॉइंट) का किया निरीक्षण
मुरैना 27 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सीमा पर एसएसटी चेक पॉइंट बनाये गये है। शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बुधारा चौकी (एसएसटी चैक पॉइंट) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेकिंग टीम मौके पर पायी गई। कलेक्टर ने टीम को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार के कोई भी वाहन बिना चेक किये हुये, निकलना नहीं चाहिये।