कमिश्नर कार्यालय में 8 लोगों की हुई सुनवाई
कमिश्नर कार्यालय में 8 लोगों की हुई सुनवाई
मुरैना 12 सितम्बर 2023/चंबल संभाग के कार्यालय में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को 8 लोगों की समस्याओं को सुना। संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन आवेदकों को दिया।
जनसुनवाई के दौरान बिचौला निवासी मनीष पुत्र वीरबल जाटव ने ग्राम पंचायत गिरगोनी में रिक्त कोटवार के पद पर नियुक्ति संबंधी आवेदन दिया। इसी तरह सेवानिवृत शिक्षक नेतराम राठौर की पत्नि ने अपने सेवानिवृत पति का डीपीएफ भुगतान कराने संबंधी आवेदन दिया। सेवानिवृत नेतराम राठौर शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय कैलारस से सेवानिवृत हुये। इस पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से पूछताछ करने तथा डीपीएफ भुगतान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। मुरैना के लोगों ने 38 एस.ए.एफ. स्कूल के पीछे सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने की शिकायत संबंधी आवेदन पत्र दिया, जिसे एसडीएम मुरैना को अतिक्रमण हटाने के लिये भेजा गया है। चिरायतनी जौरा निवासी विजय सिंह ने सर्वे भूमि क्रमांक 341/1 रकवा 33 का फोती नामान्तरण नहीं होने संबंधी आवेदन दिया। बडोखर निवासी मीराबाई राठौर पत्नि बेताल सिंह ने हिस्से की जमीन पर जबरन लक्ष्मी पत्नि लक्ष्मण द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बटवारा संबंधी प्रकरण तहसील न्यायालय में प्रचलित है। इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने प्राप्त सभी आवेदन पत्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये है।