एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा की ओ०पी०डी० में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क हैल्थ कैम्प का उद्घाटन
एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा की ओ०पी०डी० में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क हैल्थ कैम्प का उद्घाटन
आगरा। योगेन्द्र उपाध्याय, मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौधोगिकी विभाग द्वारा एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा की ओ०पी०डी० में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क हैल्थ कैम्प का उद्घाटन किया एवं कालेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य, एस०एन० मेडिकल कालेज डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया कि पी० एम० एस० एस० वाई० भवन 7 मंजिल है। यह भवन आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें मरीजों की हृदय, किडनी, न्यूरो एवं पेट की गहन बीमारियों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के बनने से आम जनता को बहुत लाभ होगा।