एसडीएम सबलगढ़ श्री वीरेन्द्र कटारे ने विकासखंड स्तरीय एनीमिया मुक्त भारत अर्ध दिवसीय कन्वर्जेंस की बैठक ली

d

मुरैना 02 सितम्बर 2023/अनुभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ श्री वीरेन्द्र कटारे की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय एनीमिया मुक्त भारत अर्ध दिवसीय कन्वर्जेंस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री श्याम यादव, सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ प्रभारी डॉ. शरद शर्मा, महिला बाल विकास से सुपरवाइजर श्रीमती भगवती शर्मा मौजूद थी।

एसडीएम श्री वीरेंद्र कटारे ने समस्त संबंधित विभागों को एनीमिया मुक्त भारत एवं कृमि मुक्ति दिवस के बारे में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग अपनी निगरानी में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाना सुनिश्चित करें। विकासखंड सबलगढ़ में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के 85 हजार 864 बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र पर खिलाई जायेगी। इसके लिये ब्लॉक सबलगढ़ के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूल के नोडल शिक्षक, महिला बाल विकास विभाग की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, आशा, सहयोगिनी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एमपीएस, आरबीएसके चिकित्सक को 4 सितम्बर से 9 सितम्बर तक प्रशिक्षण, उन्मुखीकरण किया जायेगा। 12 सितम्बर को समस्त स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पताल में अल्बेंडाजोल की गोली, ब्लॉक के 1 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को उम्र के अनुसार निर्धारित डोज अनुसार खिलाई जायेगी। जो बच्चे छूट जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button