एच०डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर ब्लॉक बरौली अहीर को भारत सरकार से एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत मिला क्वालिटी सार्टिफिकेशन।
आगरा। संयुक्त सचिव, भारत सरकार द्वारा एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर ब्लॉक बरौली अहीर को एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत मिला क्वालिटी सार्टिफिकेशन, क्वालिटी टीम के जिला आगरा के नोडल डा० राम विपुल शर्मा के अनुसार एन०क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत चेक लिस्ट के अनुसार संस्था को इन्फास्ट्रक्चर सुविधाओं के साथ-साथ जन सुविधाओं वायो मेडिकल वेस्ट सभी विन्दुओं पर क्वालिफाई करना होता है। भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय टीम द्वारा दिनांक 28.08.2023 को एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर का निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण में सब सेन्टर दिगनेर ने सभी बिन्दुओं पर क्वालिफाई किया। क्वालिटी सार्टिफिकेशन प्राप्त करने के उपरान्त एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर को नियमित मेन्टीनेस के अलावा पुरस्कार स्वरूप 03 वर्ष तक भारत सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर ब्लॉक बरौली अहीर को क्वालिटी सार्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिये बरौली अहीर के अधीक्षक डा० अमित पाण्डेय एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर के सी०एच०ओ० प्रियंका वर्मा स्वास्थ्य विभाग के जे0ई0 सुनील कुमार श्रीवास्तव बरौली अहीर के वी०पी०एम०यू० स्टाफ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री सतीश यादव सहित इस कार्य की टीम में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।