उपयंत्री सोनेराम शाक्य को सेवा समाप्ति का नोटिस
मुरैना 07 दिसम्बर 2023/प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने 6 दिसम्बर को कलस्टरवार योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में उपयंत्री जनपद पंचायत जौरा सोनेराम शाक्य की ग्राम पंचायत खाण्डोली, जाफराबाद, नंदपुरा में आधार सीडिंग, अथेक्टिकेशन, एबीपीएस में अपेक्षित प्रगति नहीं पायी गई। जबकि विगत समीक्षा बैठकां में कार्यालय द्वारा समय-समय पर निर्देशित किया गया। निर्देशों के बावजूद भी उपयंत्री सोनेराम शाक्य ने अपने कार्य में कोई सुधार नहीं किया। इस प्रकार की कार्यशैली में लापरवाही एवं उदासीनता बढ़ती गई है। दिसम्बर पेड जनवरी में भुगतान होने वाले मानदेय से सोनेराम शाक्य का सात दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी किया है। भविष्य में सोनेराम शाक्य द्वारा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरती जाती है, तो संविदा शर्तो के तहत कार्यवाही की जायेगी।