इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जनाना अस्पताल में हंगामा
भरतपुर। भरतपुर में जनाना अरस्पताल में एक महिला की ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जनाना अस्पताल में हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार भरतपुर में जनाना अरस्पताल में जाह्नवी पत्नी उमाशंकर गिर्राज कॉलोनी निवासी को बीपी लो होने के कारण भर्ती कराया गया था। रात 12 बजे अचानक महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और सुबह उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों चिकित्सकों पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल चिकित्सकों पर गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाईश कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।