आवकारी अधिकारी ने किये उड़नदस्ते गठित

आवकारी अधिकारी ने किये उड़नदस्ते गठित

मुरैना 21 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं उपभोग पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिये आवकारी दल बनाये। जिसमें दल के प्रभारी सहायक जिला आवकारी अधिकारी श्री विजय सेन होंगे। इनका मोबाइल नंबर 9425832246 रहेगा। इसके अलावा प्रथम दल में आवकारी उप निरीक्षक अम्बाह, सबलगढ़ वृत के लिये श्री अनुरूद्ध खांनवलकर रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 7869685109 है। द्वितीय टीम में आवकारी उप निरीक्षक वृत मुरैना श्री सुनील सेमर रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 6263940740 रहेगा। दोंनो टीमों में सहयोग के लिये मुख्य आरक्षक लगाये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button