आचार संहिता हटते ही कलेक्ट्रेट में शुरू हुई जनसुनवाई
5 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में 12 आवेदनों को सुना गया
मुरैना 05 दिसम्बर 2023/आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई शुरू हो गई है। 5 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में जनसुनवाई के दौरान लगभग 12 आवेदनकर्ताओं को अधिकारियों ने सुना और उनका मौके पर ही निराकरण करने के लिये आश्वस्त किया। जनसुनवाई कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर प्रारंभ हुई। जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह ने की।
जनसुनवाई के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय जारोनी के प्राथमिक शिक्षक श्री हेमंत परमार ने आवेदन प्रस्तुत किया कि निर्वाचन के पूर्व 26 सितम्बर को मेरी ड्यूटी ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के प्रशिक्षण में लगाई गई थी। आदेश में मेरी संस्था के स्थान पर शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय दत्तपुरा अंकित था। इसलिये मैं प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुआ। किन्तु जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और मुझे 9 अक्टूबर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। मुझे शीघ्र बहाल करायें। इस पर अधिकारियों ने सकारात्मक जबाव प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम कनकटपुरा बानमौर निवासी जानुकी पत्नि महेश ने मारपीट संबंधी जीवाजीगंज मुरैना की रजनी मंगल ने बीमारी का बहाना बनाकर पैसा हड़पने व जान से मारने की धमकी, सिंगल पुरा जौरा के शिवदेवी रामचरण शाक्य ने कृषि पंप से खेती में सिंचाई न करने देने पर जान से मारने की धमकी, गुमानी का पुरा पोरसा के सुदामा सखवार ने आवेदन प्रस्तुत किया कि, खेत में पानी देने, प्रभावशील व्यक्ति ऊपर से ही कुलावे से पानी रूक देते है, इन सभी आदि आवेदनों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उन्हें बारी-बारी से निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।