आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये सौंपे गये दायित्वों को अधिकारी भलीभांति पढ़े – कलेक्टर

आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये सौंपे गये दायित्वों को अधिकारी भलीभांति पढ़े - कलेक्टर

प्रति टीएल बैठक के पश्चात् सौंपे गये कार्यो का होगा रिव्यू

मुरैना 18 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को कार्य सौंपे है। इनका कार्यो को अधिकारी गंभीरता से पढ़ लें और उन पर अभी से प्लानिंग बना लें। इस संबंध में प्रति टीएल बैठक में समीक्षा हुआ करेगी। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को टीएल बैठक के पश्चात् चुनाव संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। अपने-अपने दायित्वों को अधिकारी अच्छी तरह से पढ़े और उसके लिये प्लानिंग कर लें। किसी भी अधिकारी को सौंपे गये दायित्वों में किसी प्रकार की कठिनाईयां आती है, तो उसके संबंध में गुरूवार तक अधिकारी बतायें। उसमें आवश्यक हुआ, तो उसमें परिवर्तन किया जायेगा। अन्यथा जो कार्य सौंपे गये है, उन्हें समय-सीमा में संपादित करना है, तभी चुनाव सम्पन्न हो सकेगे।

मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने नियुक्त सेक्टर अधिकारियों से कहा है कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में स्थित मतदान केन्द्रों का बारिकी से निरीक्षण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें, कि मतदान केन्द्र के भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे लाइट, पानी, शौचालय, फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि की उपलब्धता है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों का रास्ता सुगम है, जहां मतदान दल आसानी से पहुंच जाये एवं मतदान के लिए मतदाता भी आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व अपने-अपने मतदान दलो से परिचय प्राप्त कर लें तथा सतत् रूप से उनके संपर्क में रहें। मतदान के दिन मॉकपोल तथा मतदान शुरू होने आदि के बारे में आयोग के निर्देशानुसार अपडेट लेते रहें। कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी भी सेक्टर अधिकारियों पर है, इसलिए सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन पुलिस फोर्स के साथ लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहें।

कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों के गठन के लिये जिला पंचायत के सीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिये लगभग साढ़े 8 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके लिये प्रथम रेण्डमाइजेशन शीघ्र ही किया जाना है, उसके बाद मतदान दलों की ट्रेनिंग दो पालियों में पॉलीटेक्निक कॉलेज में कराई जायेगी। जिसके लिये सिड्यूल तैयार कराने के निर्देश जिला सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें, कि विधानसभा वार प्रेक्षक कहां रोके जायेंगे, वहां सर्किट हाउस एवं रूम की व्यवस्था, ए.सी. का प्रबंध करायें। उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिकारी पूरी पारदर्शित के साथ कार्य करें, ताकि कोई उंगली न उठा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button