आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस मनाया गया
आगरा रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 30.09.2023 को सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस मनाया गया,जिसमें मंडल में सभी वेंडिंग यूनिट, वेंडर की जांच और सिंगल यूज़ प्लास्टिक मिलने पर जुर्माना इत्यादि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। मंडल में स्थापित सभी बोतल काटने वाली मशीन (plastic bottle crushing machine) की जाँच की गई,आगरा मंडल के अन्य स्टेशनों पर साफ़-साफाई करने का व्यापक प्रयास किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आगरा मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर श्रमदान किया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दिनाँक- 01.10.2023 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे व्यापक स्तर पर श्रमदान किया जायेगा। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) स्काउट-गाइड तथा स्कूल व कालेज के बच्चों की सहभागिता द्वारा इस श्रमदान कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यात्रियों को प्लेटफोर्म को साफ-सुथरा रखने के लिए स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे में नामित अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जा रहा है।