’’आओ चले अपने बूथ पर’’ सभी से शत-प्रतिशत मतदान के लिए निकाली रैली
मनरेगा के मजदूरों को स्वीप गतिविधियों से कराया अवगत
मुरैना 25 अक्टूबर 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर की निगरानी में जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत देवरी में स्वीप सखी एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया।
पी.ओ. मनरेगा श्री जय सिन्हा ने बताया कि 17 नवंबर 2023 को वोटिंग वाले दिन भी मजदूरी का भुगतान किया जा सकेगा,जिससे मजदूरी वाले दिन वोटिंग दिन के रूप में उपयोग कर सके।उन्होंने उपस्थित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, जनपद, ग्राम पंचायतों से जुड़े मैदानी अमले से कहा कि वे आमजन से वोटिंग कराने के लिये गंभीर रहें। अपने बूथ की साफ-सफाई, जगह-जगहबैनर लगाकर मतदाता जागरूकता स्लोगन का पाठ करायें।रंगोली निर्माण, रैली निकालकर जागरूकता से संबंधित नारे लगायें,उन्होंने निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। मनरेगा के मजदूरों को भी स्वीप गतिविधि की जानकारी दी गई। शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते हुए रैली निकाली।