नरेला के प्रेक्षक से प्रात: 11 बजे से सीएसआईआर गेस्ट हाउस में कर सकते हैं मुलाकात
भोपाल: नरेला विधान सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रवीण एन गेदाम का जिले में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेक्षक सीएसआईआर गेस्ट हाउस एम्प्री में रुके है। प्रेक्षक श्री गेदाम का मोबाइल नंबर – 8989296828 है। सामान्य प्रेक्षक से सुबह 11 से 12 बजे के मध्य सीएसआईआर गेस्ट हाउस में मुलाकात की जा सकती है। इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, मोबाइल नम्बर – 9425013044 और श्री पूरन सिंह, मोबाइल नम्बर- 9425375238 को नियुक्त किया गया है।