भोपाल दक्षिण पश्चिम की प्रेक्षक से प्रात: 10 बजे से सीएसआईआर गेस्ट हाउस में कर सकते है मुलाकात

भोपाल: भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती सुजाता साहू का जिले में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेक्षक सीएसआईआर गेस्ट हाउस में रुकी है। श्रीमती साहू का मोबाइल नंबर-8989296825 है। प्रेक्षक से प्रात: 10 से 11 बजे सीएसआईआर गेस्ट हाउस में मुलाकात की जा सकती है। श्री मनोज कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर – 9424974078 और सुश्री ऋतु रावत को लाइजनिंग अधिकारी पदस्थ किया गया है।