UPI में बिना पिन के कर सकेंगे पेमेंट

UPI में बिना पिन के कर सकेंगे पेमेंट

यूपीआई पिन जब छोटी-छोटी पेमेंट के लिए एंटर किया जाए तो किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए ज्यादा समय लगने वाला काम हो सकता है ठीक ऐसी ही स्थिति के लिए यूपीआई लाइट की सुविधा काम आती है यूपीआई लाइट यूपीआई ऐप में एक ऑनलाइन वॉलेट है।

यूपीआई लाइट यूपीआई ऐप में एक ऑनलाइन वॉलेट है इस ऑनलाइन वॉलेट को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने पिन एंटर किए बिना पेमेंट करने की सुविधा के साथ पेश किया है यूपीआई लाइट का इस्तेमाल गूगल पे और भीम ऐप के साथ ही किया जा सकता है बता दें, यह ऑनलाइन वॉलेट कम कीमत वाली पेमेंट के लिए ही लाया गया है।

अगर आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते हैं तो एक लिमिट का भी ध्यान रखा जाना जरूरी होगा-
यूपीआई लाइट के साथ 500 रुपये पर ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई है यूपीआई लाइट के साथ मल्टीपल पेमेंट के साथ एक दिन में 4000 रुपये तक ऐड कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट के साथ एक बार में 2000 रुपये ही होल्ड कर सकते हैं। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल गूगल के जीपे ऐप के साथ किया जा सकता है ऐप इस्तेमाल करते हैं तो ऐप ओपन करने के साथ ही UPI Lite को होम पेज पर देख सकेंगे।

जैसे ही यूपीआई लाइट पर टैप करते हैं बैंक अकाउंट से वॉलेट में पैसे ऐड करने के ऑप्शन पर आ जाएंगे। अब यहां 100,500, 1000 या मैक्सिमम के ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं अब ऐड पर टैप करने के साथ यूपीआई पिन एंटर कर अमाउंट ऐड कर सकते हैं। अगली बार जब भी किसी छोटी पेमेंट के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करेंगे तो यूपीआई लाइट का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आ जाता है टैप करने के साथ ही बिना पिन एंटर किए पेमेंट कर सकते हैं।

Back to top button