दुनिया की सबसे महंगी कार “Arcadia”, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

दुनिया की सबसे महंगी कार "Arcadia", कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

ब्रिटिश लक्ज़री ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसका मुख्यालय गुडवुड, इंग्लैंड में है। कंपनी का स्वामित्व बीएमडब्ल्यू समूह के पास है। Rolls-Royce अपनी लग्जरी और क्राफ्ट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में एक नई प्रीमियम और कीमती कार Arcadia को पेश किया है। अर्काडिया की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ आती है। इस कलर को विशेष रूप से इस मॉडल के लिए डिजाइन किया गया है।

अर्काडिया’ नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं से लिया गया है, जिसका मतलब धरती के स्वर्ग से है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा पूर्व नियोजित 4 अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव रोडस्टर में से तीसरा मॉडल है।

रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने दुनिया की सबसे मंहगी कार ‘अर्काडिया ड्रॉपटेल’ (Arcadia Droptail) पेश की है। जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते है। दरअसल रोल्स रॉयस ने इस खास कार की कीमत 31 मिलियन डॉलर रखी है, यानी इंडियन रुपये में करीब-करीब 256 करोड़ रुपये। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले रोल्स-रॉयस की ही ला रोज नोयर ड्रॉपटेल दुनिया की सबसे महंगी कार थी, जिसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपए है। लग्जरी कार मेकर ने इसका नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया है, जिसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ होता है।

बताया जा रहा है कि इस कार को बनाने के लिए दो साल की रिसर्च करनी पड़ी, ताकि इसमे स्पेशल वॉच लगाई जा सकें। इस कार की सबसे बड़ी खासियत, इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटेरियल है। रोल्स रॉयस की इस कार में सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम हार्डवुड के 233 टुकड़ों का उपयोग किया है, जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं, जो रोल्स-रॉयस में उपयोग की जाने वाली लकड़ी की सभी प्रजातियों में से सबसे बेहतरीन में से एक है। इस वुड से इंटीरियर तैयार करने में 8 हजार घंटे से भी ज्यादा का समय लगा था।

वहीं, डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस की अपनी डिजाइन की एक घड़ी भी है, जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप किया गया अब तक का सबसे जटिल हिस्सा माना गया है। लग्जरी कार के फ्रंट में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और कंपनी के सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील दिया गया हैं। 2-डोर और 2-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 593bhp की पावर और 840Nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन लगभग 5 सेकेंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

Back to top button