एससीओ समिट में हिस्सा लेने दुनियां के दिग्गज पहुंचे  

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में हिस्सा लेने दुनियां के दिग्गज जुट रहे हैं। इस्लामाबाद में होने वाली दो दिवसीय समिट में शामिल होने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित एससीओ के सदस्य देशों के 15 दिग्गज लीडर मौजूद रहने वाले हैं। 

इस समिट में एस जयशंकर के अलावा चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन, ईरान के पहले उप-राष्ट्रपति मोहम्मद रजा आरिफ, बेलारूस के प्रधान मंत्री रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्जास बेक्टेनोव, किर्गिस्तान की कैबिनेट के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक, ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री कोखिर रसूलजोदा, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, मंगोलियाई प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डीन लुवसन्नामराय, तुर्कमेनिस्तान के मंत्रिपरिषद के उपाध्यक्ष राशिद मेरेडोव, एससीओ महासचिव झांग मिंग, एससीओ रैट्स कार्यकारी समिति के निदेशक रुसलान मिर्जायेव, एससीओ व्यापार परिषद के अध्यक्ष आतिफ इकराम शेख एवं एससीओ इंटरबैंक यूनियन परिषद के अध्यक्ष मराट येलिबायेव शामिल हैं।  

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान इस्लामाबाद में विरोध-प्रदर्शन नहीं करने का ऐलान किया है। इस तरह पीटीआई ने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। 

Back to top button