सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 3 दिसंबर को मनाया गया विश्व विकलांग दिवस

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 3 दिसंबर को मनाया गया विश्व विकलांग दिवस

मुरैना 04 दिसंबर 2023/विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर गत दिवस स्थानीय डी. डी.आर.सी. भवन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विश्व विकलांग दिवस मनाया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में लगभग 15 फीसदी लोग दिव्यांगजनों की श्रेणी में आते है। इस प्रकार से इस समुदाय को दुनिया का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय माना गया है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं इन्हे विभिन राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व विकलांग दिवस का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर सभी नागरिको को विकलांगजनो के साथ उचित व्यवहार करने एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु अपने योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस दिवस के लिए एक मुख्य विषयवस्तु का चयन भी किया जाता है जिसके आधार पर विश्व विकलांग दिवस में विभिन कार्यक्रमों एवं नीतियों को तय किया जाता है।
विकलांगजनों को प्रायः अपने प्रतिदिन की आवश्यकताओं के लिए दूसरे व्यक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे में वे विभिन प्रकार की समस्याओ का सामना करते है। दिव्यांगजनों को विभिन सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकार दिलाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करके गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर नागरिको में विकलांग जनों के साथ उचित, सम्मान एवं गरिमापूर्ण व्यवहार करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही इस अवसर पर विकलांग जनों के कल्याण एवं अधिकारों को बढ़ावा दिया जाता है।

मुरैना से श्री हेमन्त कुशवाह, गौरव दंडोतिया, हुकुम सिंह कुशवाह जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता हेमंत यादव, सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेमलता कन्नौजिया एवम् ओशिन तिवारी मैडम ने सम्पन्न कराई। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने संगीत, फैंसी ड्रेस, नीबू रेस, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकारों श्री ज़ाकिर हुसैन, कलाकार राजेन्द्र बांदिल, सुशील नागर, शीला आर्या, राकेश श्रीवास्तव ने भजन और दिव्यांग गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन श्री प्रतीक सिंह सिकरवार दिनेश कंसाना और अशोक शाक्य द्वारा किया गया ,कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन द्वारा किया गया इस अवसर पर जिले के विभिन्न अंचलों से दिव्यांग जिन्होंने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button