*भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि और स्थाई है* *- श्री नरेन्द्र सिंह तोमर*

मुरैना,15/11/2023।  सभी बूथ कार्यकर्ता सभी मतदाताओं से संपर्क करें, उनकी बात सुनें और अपनी बात भी उससे कहें एवं और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये प्रेरित करें। भाजपा की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताएं। यदि हम अपनी बात समझाने में सफल हो गये तो निश्चित तौर पर हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाता को बूथ तक लेकर आये। मजबूती के साथ सभी को काम करना होगा। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय तय है। यह बात केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं दिमनी से पार्टी प्रत्याशी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिमनी में जनसभा एवं पोरसा व अंबाह में रोड शो को संबोधित करते हुए कही।
*डबल इंजनसरकार के विकास कार्यों को बताएं*
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएं। मुरैना,पोरसा,अंबाह और दिमनी क्षेत्र में उनके प्रयास और भाजपा सरकार के सहयोग से मेडीकल कॉलेज, हॉर्टीकल्चर कॉलेज,केंद्रीय विद्यालय, पिनाहट पुल आदि तमाम योजनाएं भाजपा के शासनकाल में ही संपन्न हुई है। आगे जो योजनाएं रह गई हैं तो उन्हें पूरा करने के लिये एक जुट होकर काम करें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 51 प्रतिशत वोट का जो लक्ष्य दिया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ पर मजबूती के साथ काम करना है।
*विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी*
श्री तोमर ने कहा कि  पार्टी के लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने बूथ के एक-एक मतदाता की सूची को साथ लेकर उनसे संपर्क करें और आने वाली 17 तारीख को वोट करने के लिये बूथ तक पंहुचाए। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके क्षेत्र से मैं सांसद हूं, क्षेत्र बड़ा होने के कारण मैं हर गांव, घर में नहीं पहुंच पाया, लेकिन जब भी निकलता था तो महीने में दो चक्कर दिमनी के लग ही जाते थे। भले ही मैं हर घर में नहीं पहुंच पाया, हर व्यक्ति से नहीं मिल पाया, लेकिन क्षेत्र के विकास में मैंने कोई कोर कसर नहीं छोडी है। मैं अब विधायक बना तो प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको विधायक समझे। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि और स्थाई है। कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है, इसलिए आपके संकल्प से भाजपा की प्रचंड बहुमत से फिर सरकार बनेगी।
*यह समय भारत के उत्थान का समय है*
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का नेतृत्व संभाला है, तब से दुनिया का कोई भी देश हो भारत की मौजूदगी के बिना उसका एजेंडा तय नहीं होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत को रुकना नहीं है, किसी के आगे झुकना नहीं है। बस आगे ही बढ़ते जाना है। यह समय भारत के उत्थान का समय है। ये सिलसिला जारी रहे इसके लिये भाजपा को अपने वोट की ताकत से मजबूत बनाएं। श्री तोमर ने कहा कि आने वाली 17 तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन ही दबाना है किसी के बहकावे में नहीं आना है। आपका वोट बहुत कीमती है इसलिये इसे व्यर्थ खराब नहीं करना है। जो सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं उनकी सरकार तो वैसे भी नहीं आने वाली है। इसलिये इनके झूठे वादों में आपको नहीं फंसना है।
*रोड में उमड़ा जनसैलाब*
जनसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पोरसा के बैराड और अंबाह में रोड शो किया। रोड शो के दौरान श्री तोमर के साथ अंबाह से भाजपा प्रत्यासी श्री कमलेश जाटव और फिल्म अभिनेता कॉमेडियन श्री जॉनी लीवर ने श्री तोमर के साथ रथ पर एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने बाईक्स पर सवार होकर रैली निकालते हुए शहर में रोड शो किया। इस दौरान अपार जनसमूह में सड़क के दोनों खड़े लोगों ने श्री तोमर को फूल बरासकर और मालाएं पहनाकर उन्हें पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। रोड के खत्म होने के बाद श्री तोमर दिमनी चुनाव कार्यालय पर बघेल समाज की एक बैठक भी ली। इस बैठक में बघेल समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बच्चू लाल गुप्ता, श्री अखिलेश शर्मा, श्री सुरेंद्र सिंह तोमर, श्रीराम कुमार गुप्ता, श्री संतोष वर्मा, श्रीखेम सिंह भदौरिया, श्री अपनेश तोमर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button