नशे के कारण हो रही समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करें; जन अभियान परिषद जौरा ने मद्य निषेध संकल्प दिवस का किया आयोजन

नशे के कारण हो रही समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करें; जन अभियान परिषद जौरा ने मद्य निषेध संकल्प दिवस का किया आयोजन

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा ने मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री शिवराज शर्मा, जन अभियान परिषद मुरैना के जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर, सहायक प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह तोमर, राज्य शिक्षा केंद्र निपुण प्रोफेशनल से श्री दुर्गेश सिंह, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित जैन, जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.ड़ी. शर्मा उपस्थित थे।

इसके साथ ही शशि कुशवाह, पूनम शाक्य ने सरस्वती वंदना का गान किया। प्रेरणा गीत का गायन गीतांजलि दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री शिवराज शर्मा ने कहा कि हमें अपने समाज में निरक्षरता को समाप्त करना है और हर व्यक्ति को शिक्षा दिलानी है एवं अक्षर पोथी के बारे में भी बताया।

श्री हरेंद्र सिंह तोमर ने एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग के बारे में बताया कि आज को पेशेवर शिक्षा (प्रोड़ शिक्षा) और फाउंडेशन लर्निंग फॉर न्यूमेरेसी (एफएलएन) के क्षेत्र में हमारे कदम मजबूती से बढ़ रहे हैं। प्रोड़ शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई पहलूओं को मजबूती से समर्थित किया है, जिससे छात्रों को साकारात्मक और व्यावासायिक कौशलों में सुधार हो रहा है।

जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर ने सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट के बारे में समझाया और विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित जैन ने एक महत्वपूर्ण संबोधन के माध्यम से समाज को नशे के कारण हो रही समस्याओं के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने परिवार की स्थिति और चरित्र निर्माण की महत्वपूर्ण बात की और नशा मुक्ति के लिए सभी समूहों को साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। इस संदेश को लेकर वे समर्थन और सहयोग की अपेक्षा करते हैं, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो सके। श्री दुर्गेश सिंह ने कहा कि समाजकार्य विषय के विद्यार्थियों हेतु रोजगार के क्या-क्या अवसर उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को समाजकार्य विषय में क्षेत्र कार्य के महत्व व उससे इनके कैरियर में होने वाले साकारात्मक परिणामों के प्रति बातचीत किया।

उन्होंने युवाओं की सामुदायिक विकास में भागीदारी के महत्व को बताते हुए सभी को बढ़चढ़ के सामुदायिक जिम्मेदारी के कार्यों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। ब्लॉक समन्वयक श्री बीड़ी शर्मा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन कु. अंजली दुबे एवं आभार व्यक्त शिवानी शर्मा ने किया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री कैलाश शर्मा, श्री विष्णु सिंह तोमर, श्री अलकेश राठौर एवं परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा, श्री श्रीकुमार शर्मा, श्री विनोद शर्मा, शिवानी शर्मा और जया बागड़े आदि सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button