क्या राजनीति के बाद एक्टिंग की दुनिया में यूटर्न लेंगे ‘रामायण’ के राम? Arun Govil बोले

क्या राजनीति के बाद एक्टिंग की दुनिया में यूटर्न लेंगे 'रामायण' के राम? Arun Govil बोले

मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव को लेकर अरुण काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजनीति के बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने को लेकर बड़ी बात कही है।

चुनावी प्रचार को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में अरुण गोविल से राजनीति के साथ-साथ एक्टिंग करियर को लेकर जारी रखने को लेकर सवाल पूछा गया है। जिसको लेकर अरुण ने बताया है- मेरी उम्र 66 साल हो गई है और ये मेरे जीवन की नई पारी का आगाज है। मैंने एक्टिंग के प्रोजेक्ट को लेकर जो भी करार या वादे किए हैं, उनको मैं निश्चित रूप से पूरा करुंगा। हालांकि अभिनय के क्षेत्र में करियर जारी रखने के बारे में अभी कुछ खुलकर नहीं कह सकता है, क्योंकि फिलहाल मेरा पूरा फोकस आगामी चुनाव पर है, जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत के साथ रैलियां कर रहा हूं मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा अरुण गोविल ने बताया है- मैंने नितिश तिवारी की रामायण की शूटिंग की है और उनके साथ काम कर के मुझे काफी मजा आया है। अरुण के इस बयान से साफ होता है कि वह रणबीर कपूर स्टारर मैथोलोजिकल फिल्म रामायण का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि इस मूवी में वह दशरथ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Back to top button