क्या प्रधानमंत्री मोदी जी पद छोड़कर राजस्थान के सीएम बनने आएंगे? – प्रियंका गांधी

दौसा में चुनावी सभा में बोलीं कांग्रेस महासचिव
दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कैंपेन को धार देने के लिए आईं प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को दौसा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर सकती है तो भाजपा इस मुद्दे पर चुप क्यों है?
प्रियंका गांधी ने कहा- मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है कि नहीं, देवनारायण जी के मंदिर में कुछ समय पहले प्रधानमंत्री गए थे और एक लिफाफा डाल आए। मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री जी की ओर से दिया लिफाफा खोला गया, जनता सोच रही थी कि भगवान जाने क्या होगा इस लिफाफे में? देश के इतने बड़े नेता आए थे, वह लिफाफा डालकर गए थे।
लिफाफा खोला तो उसमें 21 रुपए निकले। अब आप मुझे बताइए एक तरह से देश में यही हो रहा है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं हो रही हैं, मंच पर खड़े होकर कैसे-कैसे लिफाफे दिखाए जा रहे हैं। जब आप उन लिफाफों को खोलते हैं, जब चुनाव खत्म हो जाता है और बारी आती है कि काम करके दिखाओ तो कुछ नहीं होता। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) का जुमला भी आपको इसी तरह दिया गया था।
भाजपा वाले कहते हैं कि हमारा चेहरा नरेंद्र मोदी होंगे। जनता को उनसे पूछना चाहिए कि क्या वे प्रधानमंत्री पद छोड़कर राजस्थान के सीएम बनने आएंगे? उनका मकसद सिर्फ सत्ता में बने रहना है। उनकी नीति बन गई है, गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को देना। भाजपा सरकार आएगी तो ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म होगी, भाजपा सरकार आएगी तो सस्ते सिलेंडर का क्या होगा? उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं। कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा, मोदीजी ने कुनबा तोड़ा। पूरी भाजपा टूटी हुई है, दूसरी तरफ कांग्रेस एकजुट है।
केंद्र सरकार ने रोजगार देने का काम नहीं किया। उन्होंने मनरेगा को कम कर दिया, लेकिन नए रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। महंगाई इतनी है कि बाजार जाकर खाली हाथ वापस आती होंगी। जिन कंपनियों से आपको रोजगार मिल सकता था, उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपतियों को बेच दिया।
गहलोत सरकार मुश्किलों से बाहर निकाल रही है
केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से इतनी मुश्किल हैं, लेकिन गहलोत सरकार इन मुश्किलों से आपको बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। प्रदेश सरकार को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़ रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। राजस्थान सरकार ने यहां के लोगों का जीवन आसान बनाया है।
दोस्त ने कोयला में दोगुना पैसा लिया
अभी-अभी इंडोनेशिया से पीएम के दोस्त ने कम दामों पर कोयला खरीदा और उन्हें दोगुने दामों पर बिजली कंपनियों को बेच दिया। इससे बिजली बिल बढ़ता जा रहा है। इससे पहले जब प्रियंका गांधी बोल रहीं थीं तो दौसा जिले के मंत्री मुरारीलाल मीणा के खिलाफ नारेबाजी हुई। इस कारण थोड़ी देर भाषण रोकना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button