उपवास रखने से क्या जेल से रिहा हो जायेंगे केजरीवाल, 7 अप्रैल को उपवास रख विरोध प्रदर्शन करेगी आप

उपवास रखने से क्या जेल से रिहा हो जायेंगे केजरीवाल, 7 अप्रैल को उपवास रख विरोध प्रदर्शन करेगी आप

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं और कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा है।

वही इस बात से नाराज आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए सामूहिक उपवास रखने का एलान किया है। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल 2024 को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर सामुहिक उपवास रखेंगे।

राय ने कहा कि पूरे देश में जो जहां है, वो वहीं से सामूहिक उपवास रखकर प्रार्थना कर सकता है और इस मुहिम में शामिल हो सकता है। आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, इस पर गोपाल राय ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि जिस तरीके से गलत आरोप लगाकर संजय सिंह को 6 महीने तक जेल में रखा गया, ठीक उसी तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को भी जेल में रखा गया है। साथ ही कहा कि फर्जी शराब घोटाले के जरिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया है।

Back to top button