पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। आरोपी जिस समय गला घोंट रहा था, उस समय पीड़िता की बहन आ गई और किसी तरह उसे बचाया, इसी बीच आरोपी भाग गया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े के हनुमान नगर की है। घायल महिला को परिजनों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बीस किलोमीटर पीछा कर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े के हनुमान नगर निवासी पूनम भदौरिया की उसके पति   जितेन्द्र उर्फ जीतू भदौरिया ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पूनम का विवाह पांच साल पहले जितेन्द्र के साथ हुआ था और विवाह के बाद पूनम और जितेन्द्र के  दो बेटे सम्राट चार साल और आयुष्मान दो साल के हंै। बीते रोज पूनम ने अपनी छोटी बहन रुचि को कॉल किया कि उसके पति जितेन्द्र उर्फ जीतू उसकी मारपीट कर रहे हंै। इसका पता चलते ही वह भाई राघवेन्द्र और राघवेन्द्र के मित्र जयराम को साथ लेकर बहन के घर पहुंची। जिस समय रुचि बहन के घर पर पहुंची उसकी बहन जमीन पर पड़ी थी और जितेन्द्र उसके सीने पर बैठकर साफी से गला घोंट रहा था। बहन की हालत देख कर तुरंत ही वह तथा उसके भाई ने जितेन्द्र को  पकड़ा और बहन को छ़ुड़ाया। जिस समय पूनम को उसकी बहन ने छुड़ाया वह  बेहोश थी, मौका पाकर जितेन्द्र उन्हें धक्का देकर भाग निकला।

रात साढ़े आठ बजे पूनम को रुचि व उसके भाई ने गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और तड़के तीन बजे पूनम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम रवाना की और उसका पीछा करते हुए मालनपुर से आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू  की तो  मृतिका की बहन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बहनोई के एक महिला से अवैध संबंध है और इसके चलते ही उसकी बहन की हत्या की गई है, पूनम की बहन ने पुलिस से कहा कि यदि   महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बहन का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

इनका कहना

पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि महिला से अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या की है।  मामले की जांच की जा रही है।

अमृत मीणा, एएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button