नकुलनाथ के बयान से किसको होगा नुकशान ?
नकुलनाथ के बयान से किसको होगा नुकशान ?
भोपाल। वैसे तो जीत के लिए सभी दल जोर आजमाइश लगा रहे हैं लेकिन सत्ता तो किसी एक को ही मिलनी है। अभी सरकार के गठन में लंबा समय है लेकिन सभी दल जोर आजमाइश कर रहे हैं। यहां हम चर्चा कर रहे हैं मध्यप्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की । नकुल ने एक जनसभा में बड़ा दावा किया है। नकुलनाथ ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में वे एक विधानसभा सीट पर प्रचार कर रहे हैं। मंच से भाषण देते हुए नकुलनाथ बोले, ‘आचार संहिता लग गई है और भाजपा अपनी लाड़ली बहना काे भी भूल गई है। अब तो आपको अगली किस्त की राशि कांग्रेस पार्टी के नारी सम्मान योजना से दिसंबर के महीने में मिलेगी। 1500 रुपए महीना।’ 25 सेकंड के इस इंस्टाग्राम वीडियो में नकुल लोगों को ये बताना चाह रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने आने वाली राशि अब बीजेपी नहीं देगी। महिलाओं के बैंक खातों में पैसा अब कांग्रेस ही डालेगी।
ऐसी है व्यवस्था –
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पहले से चल रही सरकारी योजनाएं आचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी रहती हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नकुलनाथ ने भले ही ये दावा किया हो, लेकिन लाड़ली बहना योजना का पैसा महिलाओं को मिलेगा। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और महिला एवं बाल विकास विभाग का आदेश नकुलनाथ के दावे को झूठा साबित कर रहा है।