नेता की जब साख समाप्‍त हो जाये तो कोई उपाय काम नहीं आती

राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब मप्र के नये कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार देर रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुँचे।उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहा कि जब साख ख़त्म हो जाती है तो कोई उपक्रम काम नहीं आता है।
उनका कहना था कि भरोसा मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया मान रही है। 2024 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है। बता दें साल राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होने वाली भारत न्याय यात्रा निकालने वाले हैं।
पटेल ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। मैंने नर्मदा परिक्रमा की है। नर्मदा मैया ने इस प्रदेश को संपन्न बनाने के लिए अमृत समान पानी दिया है। अब हमारी बारी है कि हम उसे कुछ लौटाएं। इस दिशा में काम करना चाहिए।
इंदौर आने से पहले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात ओंकारेश्वर पहुंचे थे। परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन और शयन आरती में शामिल होने के बाद पटेल बुधवार को निरंजनी अखाड़े और सोनी धर्मशाला ब्रह्मपुरी में बाबाश्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। मंत्री पटेल गुरुवार सुबह महाकाल की भस्मार्ती में भी शामिल हुए।
लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतेंगे
प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम 28 में से 29 सीटें जीते हुए है। एक सीट है जिसे हमे जितना है, तो संकल्प यही है कि पूरी पार्टी और पूरी टीम मिलकर हम 29 सीटें जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। वहीं समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए पटेल ने कहा कि ऐसे बयानों से आप और हम सब अपमानित होते हैं। आजादी के नाम पर जो मजाक उड़ाने की इजाजत मिली है। हम सबको उस पर विचार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button