WhatsApp अब हर महीने भेजेगा यह रिपोर्ट

WhatsApp अब हर महीने भेजेगा यह रिपोर्ट

नई दिल्ली । WhatsApp ने पिछले कुछ साल में कई सारे बदलाव किए हैं। इस दौरान कई सारे नए फीचर्स आए हैं। कई ऐसे फीचर्स भी आए हैं जिन्होंने यूजर्स को आकर्षित किया है। अब WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए अपडेट को बीटा वर्जन पर देखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह हर महीने ऑटोमैटिक रूप से किसी अकाउंट और चैनल की रिपोर्ट तैयार करेगा। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर के ऑन होने के बाद हर महीने रिपोर्ट मिल जाएगी। इस रिपोर्ट में अकाउंट और चैनल दोनों की एक्टिविटी रहेगी।

इस रिपोर्ट में उन फीचर्स की भी जानकारी मिलेगी जो फीचर्स उस महीने लॉन्च किए गए हैं। आपको याद दिला दें कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वेब वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पेश किया है, हालांकि यह फीचर भी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। चैट लॉक के लिए वेब वर्जन में अलग से एक टैब मिलेगा।

Back to top button