वॉट्सऐप ने खतम कर दी आपकी समस्या, अब लगा पाएंगे 30 सेकंड से ज्यादा टाइम लिमिट का स्टेटस..

वॉट्सऐप ने खतम कर दी आपकी समस्या, अब लगा पाएंगे 30 सेकंड से ज्यादा टाइम लिमिट का स्टेटस..

इन दिनों वॉट्सऐप में एक के बाद एक नये फीचर्स देखने को मिल रहें हैं। कभी स्क्रीनशॉट ब्लॉक तो कभी अवतार फीचर, पिछले दिनों WhatsApp कई नये फीचर्स लेकर आया, वही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने स्टेटस अपडेट के लिए अब तक का सबसे दमदार फीचर लेकर आई है, इस नये फीचर में यूजर्स स्टेटस अपडेट में एक मिनट का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे।

अगर आपको भी स्टेटस लगाना अच्छा लगता हैं तो आपके लिए दिलचस्प खबर, जैसा कि आप जानते हैं अब तक वॉट्सऐप पर सिर्फ 30 सेकेंड का ही वीडियो स्टेटस लगाया जा सकता था, लेकिन इस नये फीचर के आने के बाद स्टेटस की टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है। इस नये फीचर को लेकर WABetaInfo ने एक्स पर जानकारी दी है, इतना ही नहीं WABetaInfo ने नये फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यूजर्स काफी समय से स्टेटस में लंबे वीडियो को शेयर करने वाले फीचर की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उनकी ये मांग पूरी होने जा रही है, जी हां बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

वही दूसरी तरफ वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट फीचर के अलावा एक दूसरे फीचर पर भी काम कर रही है, इस फीचर में आप वॉट्सऐप पर यूपीआई पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन कर सकेंगे। WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इस फीचर को लेकर बीटा टेस्टिंग कर रही है, जिसके बाद ही ये फीचर ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकेगा।

Back to top button