कुछ नेताओं को तो हम रणनीति के तहत भेज रहे सीएम के करीबी रामपाल ने निकाली जाने वालों की हवा

कुछ नेताओं को तो हम रणनीति के तहत भेज रहे सीएम के करीबी रामपाल ने निकाली जाने वालों की हवा

भोपाल।चुनावी साल में लगातार पार्टी बदलने वालों से प्रदेशके दोनो दल परेशान हैं लेकिन इसका सबसे ज्‍यादा प्रभाव भाजपा पर देखा जा रहा है। इस दौर में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने एक बयान देकर सबकों चौंका दिया है। राम पाल का कहना है कि जो नेता कांग्रेस में जा रहे हैं वे योजना के तहत जा रहे हैं। एक रणनीति के तहत उनको भेजा जा रहा है। चुंकि राम पाल सीएम के करीबियों में आते हैं इसलिए उनका यह बयान सियासीगलियारों में चर्चा का कारण बन गया है।बता दें कि हाल ही में प्रदेश की बालाघाट सीट से पूर्व सांसद रह चुके बोध सिंह भगत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिसके बाद ये बयान आया है।
27 विधायकों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस सदमें में है
रामपाल सिंह ने भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- कांग्रेस पूरी तरह घबराई हुई है। जब से कांग्रेस के विधायक 27 हमारी पार्टी में आए हैं। तब से कांग्रेस सदमें में है। उस सदमे को मिटाने के लिए, मन को बहलाने के लिए किसी को भी पकड़ कर ले आते हैं कि आप खडे़ हो जाईए। फोटो खिंचवा देते हैं।
लेकिन ये लोग लौट कर तो हमारे पास ही आएंगे। क्योंकि, सरकार हमारी ही आ रही है। हमारी टीम से कुछ लोगों को हम जानबूझकर भेज रहे हैं। ये हमारी योजना में हैं। उनको तसल्ली में इसी में है। हमने कहा है कि दो चार लोग घूमकर आ जाओ।
जाने वाले एक दिन लौटकर बीजेपी में ही आएंगे
रामपाल सिंह ने कहा- आजादी के बाद किसी सरकार के इतने विधायक टूटकर आए हों ये पूरे विश्व में रिकॉर्ड बना है। सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री सरकार को छोड़कर आए हों। कांग्रेस उस सदमे को दबाने की कोशिश कर रही है। लोगों को पकड़ लाते हैं मना लेते हैं। अगर किसी को टिकट नहीं मिला तो लोग गुस्से में होते हैं। क्षणिक गुस्सा आता है। और फिर दो चार दिन में शांत हो जाते हैं। सबको मालूम है कि सरकार बीजेपी की आ रही है। कुछ लोग जा रहे हैं कुछ लोगों को हम भेज भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button